HP 12th Board Result 2024
भोपालः MP Board 10th-12th Result मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल इसी हफ्ते दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी करेगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होने के बाद अब रिजल्ट बनाने का काम अंतिम चरण पर है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में यह काम भी पूरा हो जाएगा और इसी हफ्ते दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
MP Board 10th-12th Result बता दें कि आपको बता दें कि इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में 17.40 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र सम्मिलित हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र सम्मिलित हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 2023 के परीक्षा परिणाम की बात करें तो पिछले साल 12वीं में में 55.28 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, यानी आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। लड़कों की तुलना में लड़कियों ने अधिक अंक हासिल किए थे।