AAP Protest Against BJP
नई दिल्लीः Arvind Kejriwal Petition Rejected आबकारी नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श सुविधा देने की मांग की थी।
Read More : बतंगड़ः अपनी पसंदीदा पिच पर खेलने के लिए ललचा/ललकार रहे मोदी
Arvind Kejriwal Petition Rejected कोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सकीय जांच करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया। बोर्ड यह तय करेगा कि केजरीवाल के खून में शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की जरूरत है या नहीं। साथ ही बोर्ड उनके स्वास्थ्य संबंधी अन्य पहलुओं पर भी गौर करेगा।
इससे पहले केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं मिल रही है और तिहाड़ प्रशासन झूठ बोल रहा है। केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा। मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ। तिहाड़ के दोनों बयान झूठे हैं, मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। शुगर 250 से 320 के बीच जाती है। AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं हैं। AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।’