Shajapur Collector Kishore Kanyal removed
MP Cabinet Expansion Update : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल तक स्थगित होने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली के लिए निकल गए है। इतना ही नहीं सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा भी दिल्ली रवाना हो गए है। आज रात एमपी के सांसदों के साथ डिनर में शामिल होंगे। तो वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की जाएगी।
MP Cabinet Expansion Update : बता दें कि कुछ दिन पहले भी सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा लेकिन नामों पर सहमति नहीं बनी थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नाम सामने आ जाएंगे।