मासूम से रेप मामले में बाल आयोग का खुलासा, तीन और मासूमों के साथ आरोपी ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बदलवाए थे कपड़े

तीन और मासूमों के साथ आरोपी ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बदलवाए थे कपड़े! MP Children's Commission member has made a big disclosure

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 11:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल। MP Children’s Commission member मध्य प्रदेश बाल आयोग सदस्य ने बड़ा खुलासा किया है। मासूम छात्रा के अलावा कई और छात्राओं के कपड़े बदले गए। बाल आयोग सदस्य चौहान के मुताबिक बस ड्राइवर ने एक मासूम नहीं बल्कि तीन अन्य मासूमों के साथ भी अश्लील हरकतें की हैं। अब आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है और बस ड्राइवर और आया को फिर से पुलिस रिमांउ पर लेकर पूछताछ करने की बात कही है।

Read More: CG Shikshak Tabadla 2022: शिक्षकों का बंपर तबादला, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MP Children’s Commission member साथ ही बिलाबोंग मामले में गठित एसआईटी ने बाल आयोग सदस्य के बयानों के आधार पर ही स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की है। बृजेश चौहान बाल आयोग सदस्य ने 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की है। यहां करीब 10 घंटे तक 10 अलग.अलग लोगों के बयान दर्ज किए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक