MP Crime News: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपी ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल

MP Crime News: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपी ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 10:08 AM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 10:08 AM IST

Army officers' girlfriends raped in Indore

सतीष सेन/सागर: MP Crime News मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मां और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : वायनाड में बारिश मूसलाधार..मचा हाहाकार, भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की ले ली जान 

MP Crime News जानकारी के अनुसार, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में मां व उसकी दो बेटियों के खून से सने शव मिले हैं। घटना स्थल पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस का है। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर आपरेटर हैं। उन्हाेंने रात 10:50 पर ससुराल वालाें काे फाेन पर सूचना दी कि पत्नी 32 वर्षीय वंदना, 8 वर्षीय बेटी अवंति का शव किचन व 3 साल की बेटी अन्विका की किसी ने हत्या कर दी।

Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात 

सूचना पर आला अधिकारी माैके पर पहुंचे। मकान के अंदर वंदना और अवंति का शव किचिन और अन्विका की लाश बैडरुम में पलंग के नीचे पड़ी थी। तीनाें के सिर से खून बह रहा था। हमलावर ने बच्चाें काे सिर में पेंचकश से हमला किया वहीं वंदना का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। कमरे और किचन में काफी खून बिखरा था। रात करीब 10.30 बजे पति जब घर पहुंचा तो दरवाजे खुले मिले। अंदर देखा तो पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी की लाश बैडरुम में नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। घटना स्थल को देख प्रतीत हो रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार व पेंचकश से सिर गले व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए गए।

Read More: Sarkari Naukari 2024: बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर, यहां 170 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

आपको बता दें कि विशेष का छाेटा भाई प्रवेश दमाेह में रहता है। पिता पीडब्ल्यूडी में थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बड़ी रकम मिली थी। दाेनाें भाइयाें के बीच अनबन चल रही है। पति पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस देर रात तक पति विशेष से पूछताछ करती रही। पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल ने बताया कि पिताजी ने दीदी काे मंगलवार दाेपहर 2 बजे फाेन किया ताे काॅल रिसीव नहीं हुआ। रात 10:50 पर जीजा का फाेन आया तब घटना के बारे में पता चला।

Read More: Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai: कल से पेट्रोल 3 रुपए, डीजल 8.50 और गैस सिलेंडर 450 रुपए मिलेगा सस्ता, 1 अगस्त से आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत

ऊपर की मंजिल पर किराए से रहने वाले किराएदाराें ने बताया कि हम लाेगाें काे किसी के चीखने की आवाज नहीं आई। जब पुलिस आई तब पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लाेगाें की हत्या हुई है। मृतका वंदना का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल सागर में स्थित दवा वितरण केंद्र में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि वारदात के समय वह जिला अस्पताल में ही मौजूद था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp