DA Hike Latest Update: अब मनेगी पेंशनरों की असली दिवाली, राज्य सरकार ने जारी की महंगाई भत्ते का आदेश, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

DA Hike Latest Update: अब मनेगी पेंशनरों की असली दिवाली, राज्य सरकार ने जारी की महंगाई भत्ते का आदेश, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 06:05 PM IST

DA Hike Latest Update. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स का DA बढ़ाकर 55% किया
  • 4.50 लाख से अधिक पेंशनर्स को मिलेगा सीधा लाभ
  • 1 सितंबर 2025 से प्रभावी, एरियर भुगतान का उल्लेख नहीं

भोपाल: DA Hike Latest Update मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश के अनुसार अब प्रदेश के 4.50 लाख से अधिक पेंशनर्स को 53 की जगह 55 प्रतिशत महंगाई राहत (DA) मिलेगी।

DA Hike Latest Update हालांकि जारी आदेश में एरियर भुगतान को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, छठवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को 6 प्रतिशत और सातवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को 2 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई राहत दी जाएगी। यह लाभ 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाली पेंशन में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही अपने पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि की सहमति दे चुकी है। अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय भी पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब बढ़ती महंगाई ने वरिष्ठ नागरिकों के खर्चों को प्रभावित किया है।

इन्हें भी पढ़े:-

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए 3 पुलिस अधिकारी 

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को अब तक के सबसे बड़ा झटका, एक साथ 170 से ज्यादा नक्सली छोड़ेंगे हिंसा का रास्ता, सीएम और गृह मंत्री के सामने करेंगे सरेंडर 

नया DA कब से लागू होगा?

नया 55% महंगाई राहत दर 1 सितंबर 2025 से लागू होगी।

क्या एरियर (पिछला बकाया) मिलेगा?

नहीं, आदेश में एरियर भुगतान का कोई जिक्र नहीं है।

किन पेंशनर्स को फायदा मिलेगा?

राज्य सरकार के छठवें और सातवें वेतनमान वाले सभी पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।