Reported By: Naveen Singh
,भोपालः MP Politcs: कांग्रेस ने आज ग्वालियर में बीजेपी और बसपा में सेंधमारी की है। दरअसल ग्वालियर ग्रामीण के कई भाजपा और बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मौजूदगी में पूर्व जनपद अध्यक्ष और कई पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थामा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी से नाराज़ नेताओं के कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है और अगले चुनाव में कांग्रेस हर हाल में सरकार बनाने जा रही है।
MP Politcs: सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि आज ग्वालियर की धरा ने कांग्रेस की ताकत को और बढ़ा दिया है। बीजेपी और बसपा से मोहभंग होकर जो सच्चे कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं, वे मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। यह सिर्फ पार्टी बदलना नहीं है, बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। मोहन यादव की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकेगी।