MP Sadhvi Pragya Singh arrives to watch The Kerala Story
MP Sadhvi Pragya Singh arrives to watch The Kerala Story : भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मॉल में सेवा भारती बस्ती की महिलाओं के साथ द केरला फाइल्स देखने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लव ज़िहाद के मामले लगातार सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर मंत्रारण का कारोबार हो रहा है। सांसद प्रज्ञा ने कहा कि मेने सबसे पहले यह मामला सरकारी मीटिंग में उठाया था लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नही दिया। जबकि मेरे दूसरे बयानों को तोडमोडकर परोसा जाता है लेकिन मेरी इस बात को दबा दिया गया। बड़े पैमाने पर यह सब हो रहा है कल ही मेने इसी तरह के एक मामले में एक लड़की को बदमाश के चँगुल से बचाया है।