विधानसभा में पारित हुआ अनुपूरक बजट, कर्मचारियों के लिए किया गया ये प्रावधान, PM आवास सहित इन योजनाओं के लिए भी राशि का आवंटन

MP second supplementary budget passed मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, 16306 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पास

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 07:02 PM IST

MP second supplementary budget passed: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन द्वितीय अनुपूरक वजह पेश किया गया। इसमें 16306 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश। कर्मचारियों की अंशदायी पैंशन के लिए 1000 करोड़ रु. का प्रावधान। अटल गृह ज्योति योजना के लिए 3150 करोड़ रु का प्रावधान। CM किसान कल्याण योजना के लिए 258 करोड़ रु का प्रावधान। सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए 88 करोड़ रु का प्रावधान।

MP second supplementary budget passed: इसी के साथ आयुष्मान भारत के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान। नगरीय क्षेत्रों में CM अधोसंरचना योजना के लिए 350 करोड़ रु का प्रावधान। PM आवास योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। गौरतलब है कि आज मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था। आज कादिन काफी हंगामेदार रहा। सत्र के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। साथ ही सदन में कई प्रस्तावों को पेश कर चर्चा की गई। साथ ही कई प्रस्तावों को पारित किया गया।

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, अब 12वीं पास करते ही सरकार कराएगी नौकरी की तैयारी, विधानसभा में पास हुआ कर्मचारी चयन मंडल संशोधन विधेयक

ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मां का शिकार! 25 हजार रुपए की लालच में दी ये दर्दनाक सजा, जानकर कांप उठेंगी आपकी रूह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें