शिवकन्या और अजीत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक, MP की पुरुष टीम बनी ओवरऑल चैंपियन, तो बेटियों को मिला तीसरा स्थान

मध्यप्रदेश के पुरुष वर्ग की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की! MP Shivkanya and Ajith Kumar Wins Gold

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 10:38 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 10:41 PM IST

भोपाल: MP Shivkanya and Ajith Kumar Wins Gold खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चल रहे एथलेटिक के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के पुरुष वर्ग की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। हरियाणा ने दूसरा और उत्तरप्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की चैंपियनशिप की ट्रॉफी महाराष्ट्र के नाम रही। हरियाणा ने दूसरा और मध्यप्रदेश ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Read More: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा वापसी, नाम सुनकर बौखलाएं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर 

MP Shivkanya and Ajith Kumar Wins Gold खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंतिम दिन मघ्य प्रदेश के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व तीन कांस्य सहित पांच पदक जीते। शिवकन्या और अजीत कुमार ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। भोपाल के अभय सिंह, अभिषेक कुमार मोर्य व एकता प्रदीप डे को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मप्र ने छह स्वर्ण, तीन रजत व पांच कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते। एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से मप्र का 21 स्वर्ण, 13 रजत व 19 कांस्य सहित कुल 52 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरा स्थान बरकरार है।

Read More: प्रदेश में कांग्रेस सरकार का पहला बजट जन केंद्रित होगा 

तात्या टोपे नगर स्टेडियम पर आयोजित एथलेटिक्स चैपियनशिप में 12 फाइनल मुकाबले हुए। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में मप्र की शिवकन्या मुकाती ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा की तमन्ना ने रजत व केरल की मेघना एस. ने कांस्य पदक जीता। बालकों की 200 मीटर दौड़ में मप्र के अभय सिंह ने भी कांस्य पदक जीता। इस ईवेंट में तमिलनाडु के वरुण ओरी मनोहर ने स्वर्ण व उत्तरप्रदेश के मंगल कुमार यादव ने रजत पदक जीता।

Read More: प्रदेश की बेटियों ने म​नवाया अपने खेल का लोहा, फुटबाल में केरल के खिलाफ शानदार जीत

बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में मप्र के आदर्श कुमार मोर्य ने प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। इस ईवेंट में राजस्थान के शकील और हरियाणा के सोमनाथ चौहान ने रजत पदक जीता। बालक 2000 मीटर स्टीपल चेस में मध्य प्रदेश के अजित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस ईवेंट में हरियाणा के सुमित राठी ने रजत व उत्तराखंड के सोहेल बेग ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग की 2000 मीटर स्टीपल चेस में मध्य प्रदेश की एकता प्रदीप डे ने कांस्य पदक जीता। इस इवेंट में दिल्ली की सोनम ने भारी अंतर से स्वर्ण व तेलंगाना की चेरापल्ली कीर्तना ने कांस्य पदक जीता।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक