Rain alert issued in Delhi-UP
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है। बीते कई दिनों से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि के चलते खड़ी फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बारिश और तेज हवाओं के चलते खड़ी फसलों की नुकसान का अनुमान ओले गिरने से गेहूं, चना और मसूर सहित रबी की फसलें प्रभावित हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश की दी चेतावनी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान उन फसलों को होगा जो कटाई के बाद खेतों में पड़ी हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में तेज गर्मी थी। वहीं, शाम होते- होते आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया।
MP Weather Update: वहीं, हवा चलने से खेतों में खड़ी फसलें भी आड़ी हो गईं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक मौसम कुछ इसी तरीके का बना रह सकता है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता सता रही है। बेमौसम बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। किसानों ने बताया कि पानी और ओले गिरने की वजह से फसल को बहुत नुकसान होने का डर है।