During mid-day meal distribution, a girl student fell into a pot full of hot dal
भानूप्रतापपुर। प्राथमिक शाला बांसला में कक्षा पहली की छात्रा तेजेश्वरी तांडिया (5 वर्ष) माध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान गर्म दाल से भरे पतीले में गिर गई। जिससे छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है। और इसे गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल भानुप्रतापपुर भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए छात्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दरअसल, प्राथमिक शाला बांसला में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा था। इसमे रसोइयों की बड़ी लापरवाही देखी गई। पहली की छात्रा गर्म दाल की गंजी में गिर गई। दाल गर्म होने से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। जिसे आनन-फानन में भानुप्रतापपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। IBC24 से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें