Narmadapuram News/ image source: IBC24
Narmadapuram News: नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Narmadapuram News: घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों की मांग थी कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरे समाज की शांति को बिगाड़ने की कोशिश है।
फिलहाल मारपीट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सिवनी मालवा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल क्लिपिंग की भी जांच की जा रही है।
Narmadapuram News: ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में आंदोलन किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन किसी भी अफवाह या भड़काऊ बयान को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।