Narmadapuram News: 'सभी को जय राम जी की..' वेयर हाउस संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बताई ये वजह |

Narmadapuram News: ‘सभी को जय राम जी की..’ वेयर हाउस संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बताई ये वजह

Narmadapuram News: 'सभी को जय राम जी की..' वेयर हाउस संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बताई ये वजह

Edited By :   |  

Reported By: Atul Tiwari

Modified Date: May 13, 2025 / 01:12 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 7:03 am IST

Narmadapuram News: नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले की सिवनीमालवा तहसील के ग्राम सोमलवाड़ा के वेयरहाउस संचालक अभिषेक कुमार गौर ने कर्ज से परेशान होकर सोमवार की सुबह जहरीला प्रदार्थ का सेवन कर लिया। वेयरहाउस संचालक को गंभीर अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक वेयरहाउस संचालक ने आत्महत्या करने से पहले कुछ वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, जिसमें वह कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहे।

Read More: MP Road Accident News: प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर, घायलों का इलाज जारी

मृतक अभिषेक गौर ने वीडियों में कहा कि, सभी को जय राम जी की.. मेरे किसी भी परिवार के सदस्यों को नहीं मालूम की वेयरहाउस किसके नाम पर है। मेरी माँ के नाम पर है। मेरी माँ को पता था की अभिषेक ने वेयरहाउस अपने नाम कर लिया है। उन्हें मेरे ऊपर अंधा विश्वास था मेरे भाई भी मेरे ऊपर अंधा विश्वास करते थे। मैंने मेरी माँ के साथ फ्राड किया है की उसे नहीं बताया की वेयरहाउस मेरे नाम है।

Read More: Air India Advisory Today: क्या फिर तैयार हो रहे जंग के हालात?.. विमान कंपनी एयर इण्डिया ने रद्द कर दी आज की उड़ाने, जारी की एडवायजरी

Narmadapuram News: मृतक वेयरहाउस संचालक ने ऐसे कई वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किए। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि, सुबह अस्पताल से सूचना मिली थी। पुलिस मृतक के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।