इस एक्टर पर भड़के इस राज्य के गृहमंत्री, फिल्मों के बॉयकाट को लेकर कही ये बातें
Home Minister statement: इस एक्टर पर भड़के इस राज्य के गृहमंत्री, said these things about the boycott of films
Home Minister Narottam Mishra's statement on Kamal Nath
भोपाल।Home Minister statement: एक तरफ जहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों के घेरे में था, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लोकर कई बड़े नेता, मंत्री और यूजर ने प्रतिक्रियाएं दी थी। यहां तक की खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आमिर को नहीं छोड़ा था, इसी बीच एक और एक्टर गृहमंत्री के निशाने में आ गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
कांग्रेस विधायक का बयान, कोई नहीं सुनने वाला, अच्छे काम वाले हो रहे इग्नोर
Home Minister statement: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्टर अर्जुन कपूर के फिल्मों के बॉयकॉट के खिलाफ बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि अर्जुन कपूर की हरकत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने जैसी है। फ्लॉप फिल्मों पर फ्रस्ट्रेट एक्टर अगर जनता को धमकी दे तो अच्छा नहीं लगता। बेहतर होगा कि वह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे।
इस एक्ट्रेस ने पहने इतने ढीले कपड़े, प्रेग्नेंसी को लेकर होने लगी ट्रोल, फैन्स बोले…
Home Minister statement: जिस टुकड़े टुकड़े गैंग के वो हिमायती बन रहे हैं उनमें या किसी में हिम्मत है, तो किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं। केवल सनातनी पर फिल्म बनाते है और धमकी दे, यह ठीक नहीं है।

Facebook



