नरोत्तम ने दिग्विजय पर कसा तंज, कहा- कांग्रेसी जैसे-जैसे हाथ दिखाएंगे वैसे-वैसे…
भोपाल । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ज्योतिष को हाथ दिखाने वाले मामले पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल अब हाथ दिखाने पर आ गया है। जैसे-जैसे कांग्रेस के लोग हाथ दिखा रहे हैं। वैसे-वैसे राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो रहा है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 टेबलों पर 21 राउंड में होगी मतगणना
प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों में हाथ साफ हो गया है। बचे हुए प्रदेश में भी कांग्रेस नेता हाथ दिखाएंगे, तो वहां भी हाथ का सफाया हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: By-election Results 2022: शत्रुघ्न की किस्मत पर फैसला आज, 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों के आएंगे परिणाम
बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने रामपुरिया में ज्योतिष परशुराम पटेल से उनके घर पर मुलाकात की थी। ज्योतिष को हाथ दिखाकर पूछा कि मेरे जीवन में और कितने उतार-चढ़ाव आएंगे…. भाग्य में कोई दुर्घटना तो नहीं है … ? इस पर ज्योतिष ने बताया कि आपका आने वाला कल बेहतर है…. कोई दुर्घटना की बात नहीं है… अगस्त में वक्त अच्छा होगा… पार्टी में बड़ा पद या नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

Facebook



