Narsinghpur News/ Image Credit: Meta AI
नरसिंहपुर। Narsinghpur News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक खबर सामने आई है। जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और तीनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि, मामला गाडरवारा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हादसा गाडरवारा के श्री पैलेश मैरिज हॉल का है। यहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में 5 मजदूर आए, जिसमें से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 2 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और तीनों मजदूर के शव को पीएम के लिए भेजा गया।
Narsinghpur News: बताया जा रहा है कि, हादसा लोहे की चार पहिया सीढ़ी ले जाते समय हुआ। हाई टेंशन लाइन के पास से गुजरी सीढ़ी ने करंट पकड़ लिया। जिसके बाद पांचों मजदूर इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।