minor cut the vein of his hand fed up with the harassment of the bjp leader

MP News: बीजेपी नेता के इन हरकतों से परेशान थी नाबालिग, उठाया खौफनाक कदम, रूह कंपा देगी पीड़िता की आपबीती

बीजेपी नेता के इन हरकतों से परेशान थी नाबालिग minor cut the vein of his hand fed up with the harassment of the bjp leader, BJP leader Arjun Lamb

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 03:34 PM IST, Published Date : June 10, 2023/3:34 pm IST

नरसिंहपुर। आखिर क्यों मध्यप्रदेश में बेटियां महफूज नहीं… जी हां ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में आया है, जहां एक नाबालिक बेटी को आरोपित (BJP leader Arjun Lamb) की प्रताड़ना से तंग आकर खुद की जीवन लीला समाप्त करने पर मजबूर होना पडा। हालांकि परिजनों ने उसे किसी तरह बचा तो लिया, लेकिन पीड़िता ने जो कुछ कैमरे के सामने कहा उससे पूरे समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। नरसिंहपुर जिले की करेली में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक बेटी ने अपने हाथों की नसें काटकर खुद के जीवन को खत्म करने की कोशिश की। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Read More: दोस्त ने दोस्ती को किया कलंकित.. उधार के पैसे मांगने पर टंगिया से किया वार, फिर भी नहीं भरा मन तो…

एक राजनीतिक पार्टी के रसूखदार युवक (BJP leader Arjun Lamb) द्वारा काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था और आरोपित युवक द्वारा बात ना मानने पर पीड़िता के माता-पिता को जान से खत्म करने की धमकी दी जा रही थी, जिसके चलते बीती रात को पीड़िता को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। पीड़िता के मुताबिक अर्जुन लांबा (BJP leader Arjun Lamb) नामक युवक जो बीजेपी युवा मोर्चा का करेली नगर मंडल मंत्री है। यह काफी दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहा है। कभी किसी जगह आने का दबाव बनाता है तो कभी किसी बात को मानने को मजबूर करता है।

Read More: फिल्मी अंदाज में युवक को चौराहे पर घेरा, फिर दागी दनादन गोलियां, हैरान कर देगी वजह 

कुछ दिन पूर्व आरोपित अर्जुन लंबा (BJP leader Arjun Lamb) द्वारा पीड़िता से मारपीट भी की गई थी और जब पीड़िता ने आरोपित की बात नहीं मानी तो सीधे उसे उसके परिवार के सदस्यों को खत्म करने की धमकी दे डाली, जिससे पीड़िता बेहद डर गई और उसने खुद के ही जीवन को समाप्त करने की ठान ली। हालांकि जैसे ही पीड़िता की चीख पुकार पीड़िता की मां ने सुनी तो तत्काल उसे पहले करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां पीड़िता का इलाज किया जा रहा है।

Read More: जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट, डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड पर लगे गंभीर आरोप

पीड़िता इस मामले में इंसाफ चाहती है और पीड़िता के मुताबिक यदि बेटियों के साथ ही ऐसा ही सुलूक होता रहा तो दूसरी बेटियां भी ऐसे आरोपितों की धमकियों से आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होगी। पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपित अपने राजनैतिक रसूख के चलते पीड़िता को काफी दिनों से परेशान कर रहा था लेकिन परिवार के लोग परेशान ना हो पीड़िता यह सब खुद सहते हुए सारी बात को छुपाती रही और जब बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया तब उन्हें पूरे मामले का पता चला पीड़िता की मां ने भी आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी और बेटी को यह सब कुछ सहने पर मजबूर ना होना पड़े।

Read More: ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, इंफ्रास्ट्रक्स्चर डेवलपमेंट के कारण लम्बी दूरी की गाड़ियों के समय में हुआ है बदलाव

राजनीति में अपराधियों की मौजूदगी कोई नया मामला नहीं है, लेकिन जिस तरीके का कृत्य अर्जुन लांबा (BJP leader Arjun Lamb)  नामक इस राजनीतिक दमखम रखने वाले आरोपित द्वारा किया जा रहा है। इससे समाज में विपरीत प्रभाव पड़ना बेहद लाजमी है। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख करेली थाने की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और आनन फानन में पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां पीड़िता के बयान लेकर आरोपित अर्जुन लांबा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। करेली थाना प्रभारी काशी धुर्वे के मुताबिक आरोपित कोई भी हो उसे बक्सा नहीं जाएगा। पीड़िता की शिकायत पर भले ही पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन क्या सत्ताधारी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले इस आरोपित की गिरफ्तारी कब तक सुनिश्चित हो पाएगी यह देखने वाली बात होगी। क्या राजनीतिक दल इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या ठोस कार्रवाई करते हैं यह आने वाले समय में जरूर चर्चा का विषय रहेगा। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें