Six daughters sought permission for euthanasia in Narsinghpur

Narsinghpur News: एक ही परिवार की छः सगी बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, SP कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार

Six daughters sought permission for euthanasia in Narsinghpur एक ही परिवार की छः सगी बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु

Narsinghpur News: एक ही परिवार की छः सगी बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, SP कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार

Six daughters sought permission for euthanasia from SP in Narsinghpur

Modified Date: July 8, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: July 8, 2023 4:20 pm IST

Six daughters sought permission for euthanasia in Narsinghpur

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ही परिवार की छह सगी बहनों द्वारा इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने का मामला सामने आया है, जहां एक पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपनी मां की हत्या मामले में न्याय नहीं मिलने से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई।

Read More: दुश्मनों के हाथ में बंदूक देख भागा युवक, निशाना चूकने पर शरीर के इस अंग पर धंसे छर्रे, हालत गंभीर 

पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र के करेली बस्ती के रहने वाले एक परिवार का है। बताया गया कि पीड़ितों की मां मजदूरी के लिए गई हुई थी तभी उसकी किसी ने हत्या कर दी। बेटियों का आरोप है कि उनकी मां जहां मजदूरी के लिए गई हुई थी वहां के मालिक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने IG, SP और थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मालिक पर मां की हत्या हत्या करने के आरोप लगाए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में परेशान होकर बेटियां एसपी कार्यालय पहुंची और मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी तब जाकर SP ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

लेखक के बारे में