Narsinghpur news: महिला को धमकाते हुए तोड़ी घर की दीवार, रसूखदार की दबंगई का वीडियो वायरल
महिला को धमकाते हुए तोड़ी घर की दीवार, रसूखदार की दबंगई का वीडियो वायरल Threatened the woman and broke the wall of the house
Threatened the woman and broke the wall of the house: नरसिंहपुर। जिले के तिंदनी रोड स्थित एक मकान की दीवार को रसूखदार पड़ोसी द्वारा दबंगई दिखाते हुए तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं रसूखदार के गुर्गे महिला को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, जिस पर पीड़ित द्वारा एसपी से शिकायत की गई और आरोपित रसूखदार किशन गुप्ता सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Read more: युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर लाखों रुपये लेकर हो गई फुर्र… ऐसे हुआ खुलासा
IBC24 को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शासकीय जमीन पर किए जा रहे निर्माण को लेकर रसूखदार द्वारा खुद कब्जा करने के उद्देश्य से वहां के निवासी स्थानीय पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव को लगातार डराया धमकाया जा रहा था। जिस पर उन्होंने न्यायालय से स्टे भी लिया, लेकिन रसूखदार अपने रसूख के घमंड में कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए अपने साथ गुंडे ले जाकर तोड़फोड़ करते नजर आए।
Read more: फीमेल डॉग के साथ क्रूरता.. CCTV के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
हालांकि, उक्त मामले में अब नरसिंहपुर एसपी FIR दर्ज होने के बाद विधि संगत कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं, वही पीड़ित के मुताबिक उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है जिस पर उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

Facebook



