CISF jawan shoots
Narsinghpur Murder News: नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के जिले नरसिंहपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग में दो भाइयों को गोली लगी। मौके पर एक की मौत हो गई वहीं दूसरा बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है, जिसे जबलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह घटना नरसिंहपुर के गंगई कला गांव की है।
Narsinghpur Murder News: आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार गंगई कला गांव में एक बृजमोहन नाम के युवक ने देर रात दो भाईयों पर गोली चला दी। एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल है। पुलिस ने इस मामले को कायम कर जांच में ले लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि गोली लगने वाले भाईयों की पहचान डोरीलाल मलाह, जिसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा भाई सीताराम मलाह जो अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल इस घटना की कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।