Next CM of MP : आज मध्यप्रदेश की प्रजा को मिलेगा अपना नया राजा, शाम 4 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक..
New Chief Minister will be announced in Madhya Pradesh today : आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा।
Madhya Pradesh CM face meeting
New Chief Minister will be announced in Madhya Pradesh today : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं।
फिर सीएम बनने के लिए शिवराज ने ली भगवान की शरण
New Chief Minister will be announced in Madhya Pradesh today : बात दें कि सीएम के लिए फिर से शिवराज सिंह का नाम सबसे आगे है। तो वहीं प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा भी इस रेस में शामिल हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान हो रहे हैं। 10 हजार घरों में सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं। शनिवार से शुरू हुए धार्मिक आयोजन का ये सिलसिला 13 दिसंबर तक चलेगा। CM शिवराज सिंह भी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल के करुणाधाम पहुंचे। यहां उन्होंने हवन-पूजन किया।
छग में विष्णुदेव साय बनाए गए नए सीएम
बता दें कि रविवार को कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनाए गए। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी और फिर उनके नाम का ऐलान किया गया। भाजपा के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय ने कुनकुरी से कांग्रेस के यूडी मिंज को इस बार 25 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त किया है। साय तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके है। संगठन में भी उन्हें बड़ा पद मिल चुका है। वह दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है।

Facebook



