Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट पर मिलेगी नई सुविधा, अब यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई इंटरनेट

Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के एक और नई सुविधा मिलने वाली है।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 09:11 AM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 09:31 AM IST

Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport | Source : IBC24 File Photo

भोपाल। Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के एक और नई सुविधा मिलने वाली है। एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट मिलेगा। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की गई। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टेब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

read more : Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, डिवाडर से टकराने के बाद ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, पांच डॉक्टरों की मौत, मची अफरातफरी 

Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है। यात्री 45 मिनट तक फ्री और उससे बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एयरपोर्ट पर संचालित विभिन्न विभाग, एजेंसियां व अन्य लोगों को भी इससे लाभ होगा। इसकी शुरुआत एमए रहमान, निदेशक (तकनीकी), दूरसंचार विभाग, भोपाल और रामजी अवस्थी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने की।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो