10 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें सूची
10 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेशः New posting of 10 IAS officers of Madhya Pradesh
भोपालः New posting of 10 IAS officers राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक गोपाल चन्द्र डाड को पिछड़ा वर्ग विभाग का सहआयुक्त बनाया है। इसके साथ ही उन्हें विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं किसान कल्याण तथा कृषि विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप कुमार को अब लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
New posting of 10 IAS officers इसके अलावा श्रीकांत बनोठ को सचिव, माशिमं और अपर सचिव, स्कूल शिक्षा, अभिजीत अग्रवाल को प्रबंध संचालक, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क, शीलेन्द्र सिंह को उप सचिव,सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अजय कटेसरिया को उप सचिव, महिला एंव बाल विकास विभाग, ऋजु बाफना को अपर आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
Read more : कोरोना: मकर संक्रांति, पोंगल पर्व को लेकर नई गाइडलाइन जारी, देखें आदेश
वहीं सलोनी सिडाना को CEO, जिला पंचायत, जबलपुर, अदिति गर्ग को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, रोहित सिसोनिया को CEO, जिला पंचायत, बुरहानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
New posting of 10 IAS officers of Madhya Pradesh by ishare digital on Scribd

Facebook



