NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी करेंगे प्रदर्शन, 29 मई को करेंगे सीएम हाउस का घेराव

NHM contract health workers will demonstrate in MP: मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आए दिन प्रदर्शन हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2023 / 02:54 PM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 02:57 PM IST

Actor Aamir Raza Hussain passed away

NHM contract health workers will demonstrate in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आए दिन प्रदर्शन हो रहा है। वहीं एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी घेराव करेंगे। 29 मई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। प्रदेश के 32 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी घेराव करेंगे। सरकार के वादाख खिलाफी किए जाने के विरोध में घेराव करेंगे।

read more : मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, बताया कब आएगा मानसून, प्री-मॉनसून में भी अच्छी बारिश की जताई संभावना 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें