फुलवारी आतंकवादी केस के चलते NIA ने दी थी दबिश, पूछताछ के बाद छोड़ा

Suspects released after NIA interrogation: फुलवारी आतंकवादी केस के चलते NIA ने दी थी दबिश, पूछताछ के बाद छोड़ा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Suspects released after NIA interrogation: भोपाल। एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को मध्य प्रदेश में दबिश देकर राजधानी भोपाल से रविवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रायसेन और सिलवानी में छापामार कार्रवाई भी की गई है। टीम ने इन संदिग्धों के ठिकानों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। बता दें कि एनआईए को इन लोगों के आईएसआईएस से जुड़े होने का संदेह है।

ये भी पढ़ें- साल में एक बार खुलता है ये मंदिर, आज आधी रात से भक्त कर सकेंगे दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए की गई नई व्यवस्था

टेलीग्राम पर बनाया ISIS नाम का ग्रुप

Suspects released after NIA interrogation: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो लोग हिरासत में लिए गए थे जिन्हें फिलहाल पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इन्होनें टेलीग्राम पर आईएसआईएस नाम के ग्रुप बनाए हुए थे, जिनका क्लोन एनआईए ने ले लिया है। इसमें मध्यप्रदेश का कोई विषय नहीं है। ये सेंट्रल एजेंसी का काम है। बिहार के फुलवारी आतंकवादी केस के चलते दबिश दी थी। एनआईए ने संदेहियों का कनेक्शन बिहार के केस की आशंका जाहिर की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें