Niwari News: लूट के प्रयास से आए हथियारबंद बदमाशों से भीड़ गया व्यापारी, नाकाम हुई लूट की कोशिश, जानें क्या है मामला

Niwari News: लूट के प्रयास से आए हथियारबंद बदमाशों से भीड़ गया व्यापारी, नाकाम हुई लूट की कोशिश, जानें क्या है मामला

Niwari News: लूट के प्रयास से आए हथियारबंद बदमाशों से भीड़ गया व्यापारी, नाकाम हुई लूट की कोशिश, जानें क्या है मामला

Niwari News:

Modified Date: February 9, 2024 / 11:00 am IST
Published Date: February 9, 2024 11:00 am IST

दिनेश झा, निवाड़ी।

Niwari News: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में अज्ञात चार बदमाशों ने कट्टे से हवाई फायर कर सोने चांदी के एक व्यापारी का गहनों से भरा बैग लूटने की कोशिश की है। हालांकि व्यापारी ने बदमाशों से डट कर मुकाबला किया, जिससे बदमाशों का लूट का इरादा नाकाम हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें व्यापारी बदमाशों से संघर्ष करते हुए दिख रहा है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। निवाड़ी जिले में पुलिस की इतनी सख्ती होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। पृथ्वीपुर के गरीब पुरा में दिनदहाड़े गुरूवार रात के 9 बजे कट्टे से फायर कर सोने चांदी का कारोबार करने वाले राजेंद्र सोनी नाम के व्यापारी को लूटने की कोशिश की थी।

Read More: Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर अयोध्या में लगा श्रद्धालुओं का तांता, सरयू में भक्तों ने लगाई आस्था की डूबकी

 ⁠

बताया गया कि चार बदमाश राजेंद्र सोनी के घर की गली के कोने पर ही खड़े थे और उन्हें अपना शिकार बनाने के लिए रैकी कर रहे थे, जैसे ही राजेंद्र सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, और जैसे ही वह घर पहुंचने वाले थे वैसे ही घर के बाहर व्यापारी को लूटने की कोशिश की। जिसके बाद बदमाश राजेंद्र सोनी का सोने चांदी के गहनों से भरा बैग लूटने की कोशिश कर रहे थे। यह पूरी वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाशों के हाथ में कट्टा भी दिखाई दे रहा है। जिससे वो फायर कर रहे हैं। झूमा झटकी के दौरान राजेंद्र सोनी अपने ही घर में घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वो बैग लूटने के लिए उनके घर के अंदर तक घुस गए और बदमाश बैग लूटे बिना ही मौके से भाग निकले।

Read More: Female Prisoners Pregnant in Jail: पुरुष कर्मचारी जेल में बंद महिला कैदियों को कर रहे प्रेग्नेंट? हाईकोर्ट के संज्ञान में आया मामला, 196 ने दिया बच्चे को जन्म

Niwari News: बदमाशों से मुकाबले के दौरान व्यापारी राजेंद्र सोनी जब बैग नहीं छोड़ रहे थे। तब बदमाशों ने उन पर कट्टे से हवाई फायर भी किया लेकिन गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। वहीं मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि फरियादी राजेंद्र सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरोपियां को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में