कृषि भूमि में नहीं लगेगा कोई सीमेंट प्लांट, मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा

सीएम ने कृषि भूमि में सीमेंट प्लांट नहीं लगाने का ऐलान किया है। कहा कि जहां खेती हो रही है, वहां से चूना पत्थर नहीं निकाला जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 02:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

CM shivraj’s new announcement on lands

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कृषि भूमि में सीमेंट प्लांट नहीं लगाने का ऐलान किया है। कहा कि जहां खेती हो रही है, वहां से चूना पत्थर नहीं निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  सेक्स रैकेट: होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, 4 युवतियों सहित 7 लोग गिरफ्तार

बता दें कि सतना में प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर है। वहीं लगातार चूना पत्थर के लिए खुदाई हो रही है। दूसरी ओर किसानों की गुहार के बाद अब सीएम ने बड़ा ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें : गुरुजी को महंगा पड़ा अंडे का फंडा, ग्रामीणों ने बीच सड़क पर लगा दी क्लास, स्कूल जाना छोड़ कर रहे अंडे का व्यापार

किसानों के हित में बड़ी घोषणा कर सीएम ने मंच से ही खनिज मंत्री को दिए निर्देश दिए। सीएम ने भूमिहीन किसनों के लिए जमीन देने की घोषणा भी की। कहा कि सरकारी जमीन नहीं मिलने पर प्राइवेट जमीन खरीदी जाएगी। वहीं रैगांव में 18 करोड़ की लागत से महाविद्यालय शुरु करने की घोषणा सीएम ने की है।

ये भी पढ़ें : नीलामी पर फिर केंद्र VS राज्य सरकार! इसे लेकर अपनी ही दलीले हैं केंद्र और राज्य दोनों की