Publish Date - February 11, 2025 / 05:40 PM IST,
Updated On - February 11, 2025 / 05:40 PM IST
MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle
HIGHLIGHTS
सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांव का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।
देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर सीएम मोहन यादव ने ये फैसला किया है।
देवास के उन गांवों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिनके नाम बदले जाने का फैसला किया गया है।
देवास। MP Latest News : मध्यप्रदेश में गांवों और शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं अब एक बार फिर राज्य की मोहन सरकार कई गांवों के नाम बदलने वाली है। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांव का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर सीएम मोहन यादव ने ये फैसला किया है। देवास के उन गांवों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिनके नाम बदले जाने का फैसला किया गया है।
बता दें कि देवास के पीपलरवां पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मंच से ही एक प्रस्ताव देकर 54 गांव के नाम बदलने की मांग कर डाली। इस दौरान कार्यक्रम खत्म कर चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाते-जाते कहा- मुझे बताया है कि जिला अध्यक्ष ने कुछ गांव की सूची दी है। गांव की सूची इतनी लंबी है मैं हमारे मंत्री राजस्व मंत्री यहां पर है कलेक्टर के माध्यम से कह रहा हूं जितने गांव का नाम बदलना चाहते हो पंचायत के नाम बदलना चाहते हो यही से घोषणा करता हूं।
मध्यप्रदेश में कितने गांवों के नाम बदलने की योजना है?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है।
गांवों के नाम बदलने की मांग किसने की थी?
देवास में भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मुख्यमंत्री से 54 गांवों के नाम बदलने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी।
यह निर्णय कब और कहां लिया गया था?
यह निर्णय देवास जिले के पीपलरवां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया था, जब मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर इसका ऐलान किया।
नाम बदलने की प्रक्रिया कैसे होगी?
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत पंचायतों और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।