OBC आरक्षण: CM शिवराज सिंह चौहान ने रद्द की विदेश यात्रा, इधर कांग्रेस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

OBC reservation issue in MP : सुप्रीम कोर्ट ने 15 पन्नों के इस आदेश में 34 बिंदुओं पर सरकार और निर्वाचन आयोग को कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। OBC reservation issue in MP  : मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना विस्तृत फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 15 पन्नों के इस आदेश में 34 बिंदुओं पर सरकार और निर्वाचन आयोग को कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: अपात्रों को भी मिला किसान सम्मान निधि योजना का लाभ,1400 से ज्यादा किसानों से होगी वसूली..

OBC reservation issue in MP  : कोर्ट ने त्रिपल टेस्ट पूरा ना होने पर ओबीसी आरक्षण के बिना ही पंचायत और निकाय चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं और चुनाव आयोग को 2 हफ्तों के भीतर चुनाव कार्यक्रम जारी करने के आदेश दिए हैं। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है। कोर्ट में पुनः संशोधन याचिका दायर करने के लिए सीएम ने विदेश यात्रा को रद्द किया है।

यह भी पढ़ें: फिर तेज हुई पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग, बस स्टैंड में लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन

कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

OBC reservation issue in MP  : सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। राज्य सरकार को घेरने कांग्रेस ने रणनीति बनाई हैं। वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल समेत अन्य दिग्गज नेता ओबीसी आरक्षण मामले में मीडिया से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस