Arts became the first choice of student
Arts became the first choice of student: भोपाल।(नीलम गुर्वे) मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए गए है। जिनका असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों में एडमिशन का ट्रेंड भी बदल गया है। आंकड़ों के मुताबिक NEP लागू होने के बाद से स्टूडेंट्स का सब्जेक्ट्स को लेकर रूझान बदला है।
ये भी पढ़ें- मर गई इंसानियत.. नहीं मिला शव वाहन तो बेबस बेटा बाइक पर बांधकर ले गया मां की लाश…
Arts became the first choice of student: अब एक बार फिर से आर्ट्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन गया है। वहीं दूसरी पसंद विज्ञान और तीसरे नंबर पर कॉमर्स आ गया है। पिछले कुछ सालों में कॉमर्स पहले नंबर पर रहा है, लेकिन पिछले साल से आर्ट्स विषयों में स्टूडेंट्स का रुझान अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें-आस्था की बे-हिसाब चढ़ाई, यहां के कंकर-कंकर में बसे हैं शंकर, नाग देवता का अद्भुत मंदिर
Arts became the first choice of student: इस सत्र के लिए तीसरे चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के बाद यूजी में लगभग एक लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स विषय को चुना है। वहीं 53 हजार ने विज्ञान और 38 हजार ने कॉमर्स के विषयों में एडमिशन लिया है। पीजी में 32 हजार ने आर्ट्स, 15 हजार ने विज्ञान और 7 हजार ने कॉमर्स के विषयों में एडमिशन लिया है। आर्ट्स में यूजी व पीजी में 1,38,293, विज्ञान में 67726 और कॉमर्स में 44,103, लॉ में 6823 और होम साइंस में 520 एडमिशन हुए हैं।
ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर वकील को मिली धमकी, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा
Arts became the first choice of student: अभी चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद कला विषयों में आंकड़ें और भी बढ़ने के आसार हैं। इस बारे में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि NEP लागू होने के बाद से बच्चों के पास कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं और उन्हें जिसमें ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं वह उस विषय को अपनी रूचि के मुताबिक चुन रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों में यूजी में कॉमर्स विषय स्टूडेंट्स का पसंदीदा विषय रहा है लेकिन दो साल से ट्रेंड बदल गया है।