Order to Close All Schools in This District Including Capital Bhopal

राजधानी सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जिला कलेक्टर्स ने जारी किया निर्देश, जानिए क्या है वजह

राजधानी सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, निर्देश जारी! Order to Close All Schools in This District Including Capital Bhopal

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 16, 2022/9:29 am IST

भोपालः Close All Schools प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के कई हिस्सों में बा़ढ़ जैसे हालत बन गए हैं। वहीं, नदी नालो में उफान के चलते कई मार्ग बंद हो चुके हैं और गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Read More: भारत को लगा बड़ा झटका, FIFA ने AIFF को किया सस्पेंड, छीनी अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी

Close All Schools मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन और विदिशा, हरदा में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। हालात को देखते हुए यह आदेश जिले के कलेक्टरों ने जारी किए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Read More: मंगलवार के दिन भूलकर भी न करना ये काम, नाराज हो जाते हैं हनुमान जी

वहीं, भोपाल संभाग, नर्मदापुरम संभाग और जबलपुर संभाग के सभी ज़िलों तथा गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में देखते हुए बरगी डैम के 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं। विगत 2 दिन के अंतराल में ही मंडला, डिंडोरी और अन्य ज़िलों में अत्यधिक बारिश से बरगी डैम 57 से 89 फीसदी भर गया। तवा डैम के 13 में से 13 गेट और बारना के 8 में से 6 गेट पहले से चालू हैं। इन बांधों के डिस्चार्ज से और नर्मदा बेसिन में हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की आगामी 24 से 36 घंटों में बाढ़ की स्तिथि निर्मित होने की सम्भावनाएं हैं। हालात को देखते हुए होशंगाबाद, हरदा, नरसिंघपुर, देवास, रायसेन, सिहोर, बड़वानी ज़िलों को पर्याप्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Chhattisgarhi News : दिनभर की खास खबरें छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ |

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers