पंचायत सचिवों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान, आज से 14 दिनों के लिए छुट्टी पर

पंचायत सचिवों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान, आज से 14 दिनों के लिए छुट्टी पर! Panchayat secretaries announced mass holiday

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 07:26 AM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 07:42 AM IST

भोपाल। प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। आज से सभी पंचायत सचिवों ने 14 दिनों के लिए अवकाश का ऐलान किया है। आज से 23 हजार पंचायतो में सामूहिक तालाबंदी रहेंगी।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार से इस हाल में मिले 20 करोड़ रुपए और चरस….

जानकारी के अनुसार महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। जिसके चलते 14 दिनों का सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। इससे प्रदेश में कार्यपालिक दंडाधिकारी और राज्य शासन की प्राथमिकता वाले कामों पर असर पड़ना तय है।

Read More: आज से चमक जाएगी इन राशियों का भाग्य, शिवजी करेंगे विशेष कृपा, हर तरफ से होगी पैसों की बारिश 

उधर महिला और बाल विकास विभाग के चार हजार परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के सामूहिक अवकाश के मामले में विभाग ने कलेक्टरों को आंदोलनरत अफसरों, कर्मचारियों के विरुद्ध ब्रेक इन सर्विस कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कई जिलों में पर्यवेक्षकों और परियोजना अधिकारियों पर पुराने मामलों को आधार बनाकर कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई है जिसका विरोध संयुक्त मोर्चा ने किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक