Sheopur News: ‘पानी पूरी गैंग’ दिनभर पानी पूरी बेचकर करते थे रेकी, रात में सूने मकान पर देते थे घटना को अंजाम

Sheopur News: 'पानी पूरी गैंग' दिनभर पानी पूरी बेचकर करते थे रेकी, रात में सूने मकान पर देते थे घटना को अंजाम pani puri gang in sheopur

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 02:00 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 03:37 PM IST

pani puri gang in sheopur

श्योपुर: pani puri gang in sheopur श्योपुर जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाते हुए पुलिस को कामयाबी हाथ लगी हैं। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नागदा आवदा व अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पानी पूरी गैंग के नौ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इन लोगों ने श्योपुर में लाखो की दो चोरियों के वारदात को कबूला है। ये लोग दिन भर पानी पूरी बेचकर रेकी करते थे और रेकी करने के बाद रात को सुने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Read More: Bhilai News: स्वास्थ कर्मचारियों की हड़ताल से अस्पताल में ना दवाइयां मिल रही, ना गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हो रहे

pani puri gang in sheopur पुलिस को इन आरोपियों से सवा लाख कीमत के जेवर और 25 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैें साथ मे सब्बल, हथौड़ा,पेचकस टोर्च और आरी भी पुलिस ने जप्त की है । यह सभी 9 आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 50 से 60 लाख की ज्यादा चोरी के वारदात को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही यह पानी पूरी गैंग जो कि अब अंतर राज्य गैंग के नाम से चर्चित है। भिंड और राजस्थान की भी पुलिस को इनकी तलाश है।

Read More: Raipur News: टमाटर अदरक के बाद अब बींस बरबटी ने भी दिखाए अपने तेवर, सब्जियों ने भी लगाए शतक और अर्धशतक

pani puri gang in sheopur यह सभी आरोपी दिन में पानी पूरी बेचने के बहाने शहर के कई क्षेत्रों में वार्डों में मोहल्लों में रेकी किया करते थे और जिस घर में ताला लगा मिलता था या सूचना मिलती थी कि घर में पिछले कई दिनों से कोई नहीं है उस घर को टारगेट करते थे और वहां से चोरी की वारदात करके गायब हो जाते थे । इस गैंग के दो मुख्य आरोपी पिछले कई सालों से श्योपुर में ही रह रहे थे । जो पानीपूरी का धंधा करते थे पुलिस ने इन सब को दबोच लिया है और कई सारी चोरियों की वारदात को आरोपी ने कबूल किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक