Panna News
पन्ना। पन्ना जिले में आदिवासियों के प्रति दुर्व्यवहार और अमानवीयता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला एक ऐसा सामने आया है जिसमें मरने के बाद भी एक आदिवासी को रिश्वत चुकानी पड़ गई। बेहद गंभीर मामला सामने आया है जिसके अनुसार प्रह्लाद आदिवासी पिता रामकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खबरी कल्दा थाना क्षेत्र सलेहा की मृत्यु 8 सितंबर आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्दा लाया गया। जहां उसको मृत बताया गया।
मृत्यु के उपरांत पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था का खामियाजा इसके परिजनों को भुगतना पड़ा। पहले तो स्वीपर का इंतजार करना पड़ा साथ ही₹1500 रिश्वत के तौर पर देने पड़े। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमने इस अव्यवस्था की शिकायत पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह को मोबाइल के माध्यम से दी लेकिन उनका जवाब यह आया की मैसेज से बात करें। मैसेज में जानकारी दी गई लेकिन उनको किसी भी तरीके की कोई सुविधा नहीं मिली ना ही भ्रष्टाचार के ₹1500 ही छूट मिली।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)