Reported By: Amit Khare
,Dance Video in Police Station | Source : IBC24
पन्ना। Dance Video in Police Station; मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना परिषद में दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हो गया। पुलिस कर्मियों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानी, और बुंदेली राई जैसे गानों पर ठुमके लगाए। थाने से फूहड़ता भरे वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गुपचुप तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है।