Chand wala Bakra: बकरीद से पहले सुर्खियों में आया चांद वाला बकरा, दूर-दूर तक हो रही चर्चा, कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग
Chand wala bakra came in limelight before Bakrid festival 2023 बकरीद से पहले सुर्खियों में आया चांद वाला बकरा, दूर-दूर तक हो रही चर्चा
Chand wala Bakra came in limelight before Bakrid festival 2023
पन्ना। शाहनगर थाना अंतर्गत आने वाले बकरे की चर्चा दूर-दूर तक है। दरअसल इस बकरे के शरीर पर चांद बना हुआ है और चांद बनने के कारण इसकी कीमत इसके मालिक ने 2 लाख 51 हज़ार में लगाई है। हालांकि दूर-दूर से लोग इसे देखने खरीदने के लिए आ रहे हैं। अभी तक इसकी कीमत 1लाख 85 हज़ार लग चुकी है। हालांकि इस बकरे के शरीर पर चांद है या नहीं यह हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन इसके मालिक और लोग इसकी पुष्टि करते दिखाई दे रहे हैं।
Read More: Noorjahan Mango: ये है फलों की महारानी ‘नूरजहां’, एक फल की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
बता दें कि आगामी 29 जून को मुस्लिम धर्मावलंबियों का बकरीद पर्व है, जिसको लेकर जहां बाजार में बकरों की मांग बढ़ गई है तो वहीं इस सब के बीच शाहनगर थाना अंतर्गत के परसवारा ग्राम पंचायत के लुधगवा के लल्लू साहू का बकरा इन दिनों क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बकरा मालिक लल्लू साहू का दावा है कि यह बकरा कोई आम बकरा नहीं बल्कि चांद वाला बकरा है। इस पर उर्दू भाषा में ऊपर वाले का पैगाम लिखा हुआ है, जिसके बाद इसके खरीद-दारों की होड़ भी लग गई है।
Read More: बिखरे बाल, थकी आंखें, एक्ट्रेस को देख फैन्स बोले- मूवी के लिए लुक है…
बकरे के मालिक लल्लू साहू बताते है कि उन्होने अपने इस बकरे की कीमत करीबन 2 लाख 51 हजार रूपये आकी हुई है। उन्हे अभी तक 1 लाख 85 हज़ार से अधिक के ऑफर मिल चुके है, लेकिन वे बकरीद के और नजदीक आने का इंतजार कर रहे हैं। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

Facebook



