Panna Tiger Hunting Video :क्या आपने देखा हिरण के शिकार का Live Video?.. हवा ने उछलकर टाइगर ने दबोच फिर एक झटके में खेल ख़त्म, देखें..

यहाँ बाघिन पी-141 के तीन शावकों ने मिलकर एक हिरण को घेर लिया देखते ही देखते पलक झपकते ही तीनों ने मिलकर हिरण को धर दबोचा ।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 02:09 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 02:15 PM IST

Panna Tiger Hunting Video 

HIGHLIGHTS
  • बाघिन के 3 शावकों ने हिरण का शिकार किया है ।
  • लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
  • पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद किया

Panna Tiger Hunting Video   :मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक खबर सामने आई है।यहाँ बाघिन के 3 शावकों ने हिरण का शिकार किया है। पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया । बताया जा रहा है ये पूरा दृश्य पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन के किसी हिस्से का है।

किस रोमांचक तरीके से किया हिरण  का शिकार ?

सफारी के दौरान अचानक बाघिन के शावक पर्यटकों की नजर में आए। यहाँ बाघिन पी-141 के तीन शावकों ने मिलकर एक हिरण को घेर लिया। देखते ही देखते पलक झपकते ही तीनों ने मिलकर हिरण को धर दबोचा..
तीनों शावक बेहद फुर्ती और टीमवर्क के साथ शिकार करते नजर आए। जिसने पर्यटकों को इस रोमांचक नज़ारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया।

सोशल मीडिया में वायरल रोमांचक नजारे :

Panna Tiger Hunting Video पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है । हिरण के शिकार लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह के दृश्य वन्यजीव संरक्षण की सफलता की कहानी कह रही है जहां बाघों की बढ़ती संख्या और उनका प्राकृतिक व्यवहार एक सकारात्मक संकेत है।

इन्हें भी पढ़ें :

Uttarakhand Road Accident News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियों, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर 

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 

यह घटना कहाँ की है और कब हुई?

ह रोमांचक घटना मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की है

क्या खास बात रही?

पर्यटकों ने पूरे शिकार का लाइव वीडियो कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शिकार किसने किया और कैसे हुआ?

बाघिन पी-141 के तीन शावकों ने मिलकर एक हिरण का शिकार किया।