Panna Accident News: दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, कार ने श्रद्धालओं को कुचला, 25 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

Panna Accident News: दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, कार ने श्रद्धालओं को कुचला, 25 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 09:40 PM IST

Panna Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा,
  • ड्राइवर ने कार चढ़ाई,
  • 25 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर,

पन्ना: Panna News: जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित खमरिया मोड में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर एक कार चढ़ गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है। Panna Accident News

Panna Accident News: मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दुर्गा विसर्जन के दौरान एक जुलूस में शामिल होकर पैदल जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

Panna Accident News: स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

पवई थाना क्षेत्र में कार हादसा क्यों हुआ?

पवई थाना क्षेत्र में कार हादसा दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ, जिसमें एक तेज गति से आ रही कार ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया।

पवई हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

पवई हादसे में आरोपी ड्राइवर के बारे में क्या जानकारी है?

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पवई थाना पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

पवई थाना पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पवई हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कैसे बढ़ाई गई है?

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।