Panna Inter-Caste Marriage: वो हमारे समाज की नहीं है…” प्रेमी के परिजनों के इस एक वाक्य के बाद , घर के बाहर प्रेमिका ने कर लिया खौफनाक कांड
पन्ना के ककरहटी में दिल दहला देने वाली वारदात; प्रेमी के परिजनों ने 'समाज की दुहाई' देकर शादी से इनकार किया, तो आहत युवती ने प्रेमी के घर की दहलीज पर ही जहर खाकर जान देने की कोशिश की।
Panna Inter-Caste Marriage / Image Source : AI
- युवती ने प्रेमी के घर के बाहर खाया जहर
- जिला अस्पताल में युवती का इलाज जारी
- प्रेमी का परिवार शादी के लिए कर रहा था इनकार
पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ककरहटी चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के सामने ही जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर ली । युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, युवती और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। Panna District News, युवती शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। बताया जा रहा है कि युवती युवक के समाज के बहार की लड़की थी। प्रेमी के परिजनों ने यह कहते हुए शादी से साफ इनकार कर दिया कि लड़की उनके समाज की नहीं है।
समाज की लड़की ना होने से किया इनकार
प्रेमी के घर वालों द्वारा बार-बार ठुकराए जाने और शादी से मना करने से आहत होकर युवती ने युवक के घर के बाहर ही ज़हर का सेवन कर लिया । Panna City News स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
भी पढ़ें :
- Schools Girls Sanitary Pads: छात्राओं को नैपकिन नहीं देने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट ने दिया मान्यता रद्द करने के आदेश
- Derogatory posts against Siddaramaiah: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, कांग्रेस ने दर्ज कराई भाजपा के खिलाफ शिकायत
- Swiggy Share Price: स्विगी की थाली पड़ी फीकी! 1,065 करोड़ रुपये का नुकसान, औंधे मुंह गिरा शेयर, अब पैसा लगाएं या दूरी बनाएं?

Facebook


