Panna Crime News: घर में घुसकर पहले मारी महिला को गोली, फिर खुद को भी किया शूट, आखिर ऐसा क्या हुआ वहां ?
पन्ना जिले के सिन्हाई गांव में महिला की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
Panna Crime News/ Image Source: IBC24
- सिन्हाई गांव में डबल मर्डर का मामला।
- महिला को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली।
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
Panna Crime News पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े यहाँ एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। इस पूरी घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देसी कट्टे से की गई हत्या
Panna Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिन्हाई गांव का है।छतरपुर निवासी गीता यादव घर में अकेली बैठी थी। तभी लल्लू यादव घर में घुस गया और देसी कट्टे से उसे गोली मर दी। इसके बाद आरोपी ने उसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली। घटनास्थल पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ जमीन पर दोनों के शव देखा। युवक के हाथो में देसी कट्टा देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और भीड़ मौके पर जमा हो गई।
हत्या के कारण अब तक अज्ञात
Panna Crime News ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। प्रारंभिक जांच में वारदात के कारणों का कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Facebook



