Panna news: परीक्षा केंद्र में नकल कर रही छात्राओं का फार्म भरते नजर आए तहसीलदार, कार्रवाई की मांग कर रहे अन्य छात्र

परीक्षा केंद्र में नकल कर रही छात्राओं का फार्म भरते नजर आए तहसीलदार, कार्रवाई की मांग कर रहे अन्य छात्र Students demanding action on Tehsildar

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 06:37 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 06:38 PM IST

Students demanding action against the tehsildar who filled the form of cheating girl students

पन्ना। प्रदेश में इन दिनों एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है ऐसे में परीक्षा केंद्रों में उड़नदस्ता दल के द्वारा नकलचीओ पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 2 मार्च को सिमरिया के केंद्र पर विद्यार्थी सामूहिक नकल करते मिले थे, जिस पर तहसीलदार ने 2 परीक्षार्थियों के प्रकरण बनाए थे। परीक्षा कक्ष में बैठे अन्य 40 विद्यार्थियों से काफी जमा करा दी थी। इसके विरोध में रविवार को छात्र छात्राओं ने सिमरिया थाने के सामने प्रदर्शन किया सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया।

Read More: पंचायत के अधिकारियों ने शासन को लगाई लाखों रुपए की चपत..! सचिवों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर किया ऐसा काम

विद्यार्थियों की मांग है कि नकल के प्रकरण को वापस लिया जाए और तहसीलदार आस्था चढ़ार पर कार्रवाई की जाए। दरअसल, पन्ना जिले के सिमरिया केंद्र में 2 मार्च को 12वीं कक्षा का हिंदी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान तहसीलदार आस्था चढ़ार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के द्वारा जो नकल की जा रही थी। जिस पर से तहसीलदार ने छात्राओं के प्रकरण बनाए और छात्र छात्राओं की कॉपियां छुड़ा ली। जिनमें से कई छात्राएं डर के मारे बीमार भी पड़ गई थीं, वही तहसीलदार की इस कार्रवाई को लेकर पुलिस थाने का घेराव किया गया। हालांकि इसके बाद छात्राओं ने हंगामा शांत किया। पुलिस का कहना है कि वह कार्रवाई की मांग कर रहे हैं कि जो कार्रवाई की गई है, जो भी उचित होगा कार्रवाई करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें