VD Sharma Video : वन विभाग भगवान हो गया है क्या?..! आदिवासियों को पीटकर तोड़ दिए हाथ पैर, देखकर बिफर पड़े प्रदेशाध्यक्ष

VD Sharma Scolded DFO: पीड़ितो को देख सांसद बिफर पड़े उन्होंने डीएफओ सतना को फोन लगा कर बात की और उनसे कहा कि वन विभाग भगवान हो गया है क्या।

VD Sharma Video : वन विभाग भगवान हो गया है क्या?..! आदिवासियों को पीटकर तोड़ दिए हाथ पैर, देखकर बिफर पड़े प्रदेशाध्यक्ष

VD Sharma Scolded DFO


Reported By: Amit Khare,
Modified Date: March 13, 2024 / 03:15 pm IST
Published Date: March 13, 2024 3:15 pm IST

VD Sharma Scolded DFO : पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बृहस्पति कुंड क्षेत्र में ज्यादातर आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं और इसी कुंड से निकलकर बहने वाली एक छोटी सी नदी में चाल हीरे का उथला ग्रेवर को धोकर छोटा-मोटा हीरा खोजते रहते हैं। बेरोजगारी का आलम है इसलिए अपना पेट चलाने के लिए मजदूरी का काम करते रहते हैं। लेकिन 12 मार्च को पन्ना जिले की सीमा से जुड़े हुए सतना वन विभाग के कर्मचारी एवं बरौंधा थाना पुलिस के पुलिस कर्मियों ने मिलकर अचानक धाबा बोल दिया और इन आदिवासी पुरुष महिलाओं की वेदम पिटाई कर दी। आरोप है कि इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं और दो-तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी का पैर टूटा है ऐसी हालत में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more : Haryana Floor Test Update : हरियाणा की सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी बधाई.. 

VD Sharma Scolded DFO : बता दें कि क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जिले के दौरे पर थे। तब इन सभी आदिवासियों ने मिलकर सांसद से अपनी पीड़ा बताई। पीड़ितो को देख सांसद बिफर पड़े उन्होंने डीएफओ सतना को फोन लगा कर बात की और उनसे कहा कि वन विभाग भगवान हो गया है क्या गरीब को मारा गया है। किसी का पैर टूट गया है और यह मेरे सामने पड़े हुए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में डीएफओ से कहा कि इस मामले की जांच कराया जाए। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा, और जिस एसडीओ ने ऐसा कृत किया है उसको ठीक कर दिया जाएगा। सांसद काफी गुस्से में थे।

 ⁠

 

मामले पर पन्ना एसपी का कहना है कि आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है और इस कार्रवाई में जांच के लिए अजयगढ़ एसडीओपी को तैनात किया गया है। जो घायल लोग हैं वह स्वेच्छा से जिला अस्पताल में भर्ती हुए है। घायलों का डॉक्टरी मुआयना एमएलसी करवाया जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years