Reported By: Amit Khare
,Panna Rape Case
पन्ना। Panna Rape Case: पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची बिन ब्याही मां बन गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया। वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Panna Rape Case: बता दें की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमरिया थाना अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची के द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला आया था जिसके बाद मामला पंजीबद्ध कर जांच की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं।