गुना। जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गुना जिले की सिंध नदी और पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गुना के बमोरी इलाके के सोडा गांव में 200 से ज्यादा ग्रामीण फंसे हुए हैं। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा सोडा गांव टापू में तब्दील हो गया है।
Read More News: मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा
जिससे गांव में रहने वाले करीब 60 घरों के 200 से अधिक लोग फंस गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ में फंसे लोगों से फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल ने का भरोसा दिलाया।
Read More News: आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और फंसे हुए लोगों को निकालने NDRF की टीम भेजने को कहा है। NDRF की टीम रात में ही रेस्क्यू के लिए पहुंच गई। लेकिन अंधेरा होने की वजह से कुछ नहीं हो सका। गुना के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर हैं। जहां सुबह होते ही रेस्क्यू शुरू हो गया।
Read More News: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन