इंदौर, दो अप्रैल (भाषा) गुजरात में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में मध्यप्रदेश के 21 लोगों की मौत को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को कहा कि बेरोजगारी के चलते ये लोग पलायन करके पड़ोसी राज्य जाने के लिए मजबूर हुए थे।
पटवारी ने इन लोगों की मौत का जिक्र करते हुए इंदौर में कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा,‘‘भाजपा पिछले 20 साल से मध्यप्रदेश को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर बता रही है, लेकिन सूबे के लोगों को रोजगार के लिए अब भी पलायन करके गुजरात जाना पड़ता है। यह एक सचाई है।’’
गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से के ढहने की घटना में पांच बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हो गए थे।
आय की तुलना में कई गुना ज्यादा संपत्ति होने के मामले में मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को भोपाल की एक अदालत से जमानत मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकायुक्त पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए।
पटवारी ने कहा, ‘‘लोकायुक्त पुलिस को शर्म आनी चाहिए। यह जांच एजेंसी परिवहन विभाग में हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ जो सवाल खड़े किए हैं, वे देश के मर्म से जुड़े हैं।
भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब