पीसीसी चीफ का BJP पर तीखा हमला-“निक्कर पहनने से कोई धार्मिक नहीं बनता, BJP-RSS ने ले रखा धर्म के डिस्ट्रीब्यूशन का ठेका”

PCC Chief's scathing attack on BJP - "Wearing shorts does not make one religious :धार्मिक कार्यक्रम में जाते है तो उनके पेट में दर्द होते है

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 02:39 PM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 02:58 PM IST

Wearing shorts does not make one religious: भोपाल : पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरएसएस की तुलना कौरवों से करने वाले बयान का आज मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी समर्थन किया है…पीसीसी चीफ का इस बारे में कहना है कि राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस की तुलना कौरवों से किस आधार पर की है यह उन्होंने बताया है। निक्कर पहनने से कोई धार्मिक नहीं बनता है,मैं भी धार्मिक हूं पर मैं निक्कर नहीं पहनता। बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते है कि हमने धर्म की एजेंसी ले रखी है,उन्होंने धर्म के डिस्ट्रीब्यूशन का ठेका ले रखा है और हम अगर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जाते है तो उनके पेट में दर्द होने लगता है।

यह भी पढ़े :कंझावला मामले में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित

21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं

Wearing shorts does not make one religious : हरयाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे राहुल गाँधी ने RSS और BJP पर तीखा हमला बोला है .कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ पर निशाना साधा है। बिना नाम लिए उन्होंने कहा है कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इस समय राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और समय-समय पर उनकी तरफ से संघ पर वार किया जा रहा है। उसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने बिना नाम लिए संघ की तुलना कौरवों से कर दी है. अब राहुल ने RSS पर तो निशाना साधा ही है ।

यह भी पढ़े : इस महीने 132 कोयला खदानों की नीलामी करेगी एमएसटीसी

राहुल ने RSS को लेकर क्या कहा?

Wearing shorts does not make one religious: राहुल ने कहा है कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं. नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल ने इस अंदाज में संघ या फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही उन्होंने कई मौकों पर इसी तल्ख अंदाज में वार किए हैं। हर बार उनके निशाने पर RSS और बीजेपी रहती है।