DA increased by 5% :पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाया DA , आदेश हुआ जारी

Pensioners of Madhya Pradesh will now get 5 percent more dearness relief; वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 08:24 PM IST

Pensioners will now get 5 percent more dearness relief; भोपाल :छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ने का फैसला लिया है। यह फैसला हाल ही में शिवराज सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अब पेंशनर्स को 5% महंगाई भत्ते दिए जाएंगे। इस आदेश के बाद प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े : ‘भारत गौरव’ ट्रेन को नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री, किराया हो सकता है 30 प्रतिशत तक कम

भत्ता में 5 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है

Pensioners will now get 5 percent more dearness relief: मध्य प्रदेश में पेंशनरों को 28 फीसदी डीआर का लाभ मिल रहा था. महंगाई राहत में 5 फीसदी वृद्धि के बाद ये 28 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गया है. वित्त विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक सातवें वेतनमान में 5 और छठवें वेतनमान में 12 फीसदी महंगाई राहत बढ़ाई गई है. इसमें सातवां वेतनमान ले रहे पेंशनर को 28 से बढ़कर 33 फीसदी और छठवां वेतन मान लेने वाले पेंशनर को 189 से बढ़कर 201 की दर से महंगाई राहत मिलेगी.