कोरोना की जंग में लोगो ने दिया साथ, समझा वेक्सीन का महत्व
People supported in the battle of Corona, understood the importance of vaccine
200 crore vaccination target
(awareness of vaccine) भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए जहां एक तरह कुछ लोग लापरवाही देखी रहे है वही दूसरी तरफ कुछ लोगो ने वैक्सीन के महत्व को समझते हुए दूसरो को जगरूक भी कर रहे है । इसकी वजह से पूरे मध्य प्रदेश में वैक्सीन के 46.43 लाख डोज लगाए जा चुके है ।
ये भी पढ़े:बकरीद पर योगी का बड़ा फैसला, चिन्हित जगहों पर ही हो कुर्बानी
लोग हो रहे जागरुक
(awareness of vaccine) वही अगर भोपाल की बात कि जाए तो भोपाल जिले में गुरुवार तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के 46.43 से लाख डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें 23.57 लाख से अधिक को पहला और 21.64 लाख से अधिक को दूसरा डोज लगाया गया।
ये भी पढ़े:जानवरों के प्राइवेट पार्टस खाते हुए नजर आए रणवीर सिंह, आज होगा टेलीकॉस्ट
प्रिकॉशन डोज लगवा रहे लोग
(awareness of vaccine) सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में एक लाख 21 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज भी लगाए गए हैं। उनके अनुसार, भोपाल में 18 से 44 वर्ष तक के 28.81 लाख लोगों को एवं 45 से 60 वर्ष के 8.95 लाख को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5 लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है। जो की एक बहुत अच्छा अकड़ा है इससे मालूम चलता है की लोग इस वायरस की जंग में वैक्सीन के महत्व को समझते हुए जागरुक भी हो रहे हैं।

Facebook



