MP Weather Update: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर का हालत बेहाल, कई बस्तियां जलमग्न
MP Weather Update: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर का हालत बेहाल, कई बस्तियां जलमग्न!
MP Weather Update
इंदौर: MP Weather Update मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे कई जिलों में मुसीबत का सबब बन गया है। बड़वानी और इंदौर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी है।
MP Weather Update कल रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर जल जमाव हो गया है। जिससे आवाजाही पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। कई निचली बस्तियों व कालोनियों में पानी भर गया है। हालत को देखते हुए कलेक्टर, कमिश्नर, महापौर कंट्रोल रूम से क्षेत्रों की जानकारी ले रहे हैं।
उफान पर पातालपानी झरना
इंदौर में शुक्रवार से भारी बारिश जारी है। महू का पातालपानी झरना भारी बारिश के चलते पूरे शबाब पर बह रहा है। पातालपानी झरने की विहंगम तस्वीर सामने आई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Facebook



